लखनऊ। राजधानी के कैंट के सदर इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने प्रेमी से झगड़े के बाद मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फोन न उठाने पर बुधवार सुबह घर पहुंचे जीजा को सिपाही की लाश कमरे में फंदे से लटकती मिली.
पुलिस ने फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की. काफी देर छानबीन करने के बाद भी कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्नाव के गांधी नगर निवासी अंजनी तिवारी कपड़ा कारोबारी हैं. उनकी बेटी अंशी तिवारी भर्ती बोर्ड में महिला सिपाही के पद पर तैनात थी. 2019 बैच की अंशी पिछले चार महीने से कैंट में किराए पर रह रही थी.
भाई प्रशांत ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे उनकी अंशी ने फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसने दरोगा भर्ती के लिए फॉर्म भरने का जिक्र किया था. वह काफी खुश थी. रात करीब 10 बजे अंशी के इटावा निवासी प्रेमी अखिल त्रिपाठी का मैसेज आया. मैसेज में उसने लिखा था कि अंशी से झगड़ा हो गया है, वह फोन नहीं उठा रही है. प्रशांत के लगातार कॉल करने के बाद भी अंशी का फोन नहीं उठाया.
अनहोनी की आशंका पर प्रशांत ने आलमबाग निवासी अपने जीजा आशुतोष को घर जाकर देखने को कहा. सुबह करीब साढ़े आठ बजे आशुतोष अंशी के किराए के मकान पर पहुंचे, जहां दरवाजा भीतर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो अंशी का शव फंदे से लटक रहा था. महिला सिपाही के सुसाइड की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट पंकज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें