शादीशुदा युवक ने खुद को अविवाहित बताकर मंदिर में रचाई शादी,4 दिन बाद युवती को छोड़कर फरार

शादीशुदा युवक ने खुद को अविवाहित बताकर मंदिर में रचाई शादी,4 दिन बाद युवती को छोड़कर फरार

उड़ैयाडीह । मुंबई में साथ काम करने वाली युवती से दिलीपपुर इलाके के एक शादीशुदा युवक ने दूसरी शादी कर ली। वह उसे घर ले आया लेकिन रास्ते में छोड़कर भाग निकला।कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर का एक युवक मुंबई में काम करता था।

साथ में काम करने वाली गांव की एक युवती ने वहां जौनपुर निवासी एक अन्य महिला कर्मी से उसकी परिचय करा दिया। दोनों में दोस्ती हो गई। युवक ने खुद को अविवाहित बताया। उसे मुंबई से साथ ले आया और जौनपुर के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के वह युवती को सुल्तानपुर में बहन के घर ले गया। चार दिन साथ रहने के बाद वहां से बीरापुर आया और युवती को छोड़कर भाग निकला। युवती ने घर पहुंचकर जानकारी पिता को दी। युवती के पिता ने मामले की शिकायत दिलीपपुर थाने में दी। हालांकि पंचायत के बाद दोनों अलग-अलग रहने को राजी हो गए। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने