जौनपुर: Anti Corruption की टीम ने घुस लेते लिपिक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जौनपुर: Anti Corruption की टीम ने घुस लेते लिपिक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे से नगर पालिका परिषद के कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम लिपिक को लाइन बाजार थाना ले गई, इसके बाद लिखा-पढ़ी करते हुए अपने साथ वाराणसी ले गई।

पीड़ित अश्वनी श्रीवास्तव ने एंटी करप्शन की टीम से घूस मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से पुराना मुकदमा था, जिसको वह जीत गए। उसके बाद उसकी फाइल को कोर्ट में अटैच कराने के नाम पर नगर पालिका के कर्मचारी संतोष राव ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित अश्वनी श्रीवास्तव ने 20-20 हजार रुपये दो बार दिया था लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी की तरफ से और 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इस संबंध में पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। इसके बाद रुपये लेकर जाते समय एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के कर्मचारी संतोष राव को पांच हजार रुपये घूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार कर टीम उसे अपने साथ लाइन बाजार थाने पर ले लाई। जहां लिखा पढ़ी करने के बाद अपने साथ वाराणसी कार्यालय ले गई।

एंटी करप्शन वाराणसी की टीम आई थी। उन्होंने अंबेडकर तिराहे के पास से एक नगर पालिका के कर्मचारी को किसी काम के लिए घूस लेते पकड़ा है। लाइन बाजार में लिखा पढ़ी करने के बाद अपने साथ वाराणसी ले गई।- कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ सिटी। साभार ए यू।

पकड़ा गया लिपिक,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने