Azamgarh: पीआरवी की टीम ने चोरी करने गये युवक को अवैध असलहे संग किया गिरफ्तार

Azamgarh: पीआरवी की टीम ने चोरी करने गये युवक को अवैध असलहे संग किया गिरफ्तार

आजमगढ़। पीआरवी की टीम ने चोरी करने गये युवक को अवैध असलहे संग किया गिरफ्तार।अभय गिरी पुत्र हवलदार गिरी हसनपुर उर्फ भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा डायल-112  को सूचना दिया गया कि अभियुक्त मंगेश प्रजापति पुत्र रामचन्द्र निवासी जमीरपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, चोरी की नियत से वादी के घर में घुसा है जिसके पास अवैध असलहा है।

इस सूचना पर PRV 1048 के कर्मचारी हे0का0 प्रमोद कुमार मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त मंगेश प्रजापति पुत्र रामचन्द्र निवासी जमीरपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को हिरासत मे लेकर थाना स्थानीय पर सुपूर्द किया गया। जिसके पास से 01 तमन्चा .012 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/24 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मंगेश प्रजापति का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने