आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा ग्राम निवासी अंजली मौर्य पुत्री गुलाबचंद मौर्य बीते 25 सितंबर को अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी और पुन: अपने घर वापस नहीं पहुंची ।
परिजनों के द्वारा स्कूल जाकर पता लगाया गया तो पता चला कि आज अंजलि स्कूल नहीं आई है जिसके बाद परिजनों ने उसकी सहेलियों व अपने सभी नात रिश्तेदारों में पता लगाया तो उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया ।
जिसके बाद परिजन परेशान होकर 26 सितंबर को अहरौला थाने पर पहुंच कर गुमशुदगी अंकित करवाया । अंजली की उम्र करीब 19 साल है रंग गोरा और वह इंटरमीडियम की छात्रा थी।वैसे तो लापता अंजली मौर्य के संबंध में जांच व बरामदगी पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति को इसके संबंध में सूचना मिले वह अहरौला थाना के सीयूजी नंबर 9454402903 पर अवगत कराए ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें