अमित कुमार सिंह ने ए.के सर्विसेज कार्यालय का फीता काट कर किया शुभारंभ

अमित कुमार सिंह ने ए.के सर्विसेज कार्यालय का फीता काट कर किया शुभारंभ

वाराणसी। अमित कुमार सिंह ने ए.के सर्विसेज के एक साल पूरा होने पर वाराणसी स्थित कॉटन मिल चौकाघाट कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया।

अमित कुमार सिंह ने बताया की मैं अनीश को बचपन से जानता हूं। इनके कठिन मेहनत और लगन से ही महज कुछ सालों में ही ए.के सर्विसेज ने नई बुलंदियों को छुआ है।

उद्घाटन की तस्वीर 

अनीश कुमार सिंह डायरेक्टर ने विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ ही एक साल पूरे होने पर ऑफिस स्टाफ के साथ केक काटकर जश्न मनाया।

श्री सिंह ने बताया कि मेरा ऑनलाइन डिलीवरी के इस व्यापार में आने का मकसद अपने व्यापार के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देना था जो कि मैं पूरा कर सका। कही ना कही इसी व्यापार के वजह से मैं 35 लोगों को रोजगार दे सका हूं। मेरी यही कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में कुछ और लोगों को रोजगार दे पाऊं।

इस दौरान मैनेजर मोनिका सिंह प्रबधंक,अभिलाष क्लस्टर हेड मीशो, विशाल सिंह डायरेक्टर नवजीवन हॉस्पिटल, कृष्लय सिंह, अमजद खान, सूरज प्रजापति, राविक वर्मा, जय सिंह, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने