आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव में सोमवार को सुबह एक युवक का शव अमरूद के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शेखपुर पिपरी गांव निवासी साहेब लाल बिंद (36) की लाश ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह गांव के नाले के पास अमरूद के पेड़ से लटकी देखी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गई। मृतक की भाभी अनीता ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी किरन को एक दिन पहले अंबारी बाजार स्थित एक अस्पताल में आपरेशन से पुत्र पैदा हुआ था। घटना से परिवारमें कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की भाभी का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार के लोगों ने उसके देवर की हत्या कर पेड़ पर शव लटकाया है। वहीं गांव में चर्चा इस बात की भी है कि आशनाई के चक्कर में घटना हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है अथवा किसी ने हत्या कर शव लटकाया है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक दो भाइयों में छोटा था। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें