डाॅक्टर तिलकधारी सिंह हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने सुपारी किलर(शूटर) को किया गिरफ्तार

डाॅक्टर तिलकधारी सिंह हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने सुपारी किलर(शूटर) को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर चौराहे पर 10 दिन पहले डाॅक्टर तिलकधारी सिंह की हत्या व्यापारिक विवाद के चलते की गई थी। पांच लाख की तय सुपारी के तहत तीन शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था। रविवार की रात मुख्य साजिशकर्ता व एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो शूटर अभी भी फरार हैं।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि जलालपुर चौराहे पर बीते चार जनवरी को घर में सोते समय डॉ. तिलकधारी सिंह पटेल की तीन बदमाशों ने पांच गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में मुख्य शूटर महेश सोनकर निवासी लालपुर जलालपुर को रविवार की रात जलालपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस व एक लूट की बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। इसकी निशानदेही पर घटना में मुख्य साजिशकर्ता किशन सिंह निवासी कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी को दर्वेशपुर हाईवे पुल अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। यह वर्तमान में जलालपुर में श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय चलाता है। इसके पास कोई डिग्री नहीं है वह नीम हकीम है। किशन सिंह नै बताया कि डाॅ.तिलकधारी पटेल से उसका व्यापार संबंधी विवाद था। पहले दोनों साथ हास्पिटल चलाते थे फिर बाद में अलग-अलग खोल लिए। उसका कहना है कि तिलकधारी पटेल उसके व उसके अस्पताल के खिलाफ अफवाह फैलाकर व्यापार खराब कर रहे थे। इससे अस्पताल बिल्कुल नहीं चल रहा था। मजबूर होकर उसने महेश सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पांच लाख रुपये में डा.तिलकधारी पटेल की हत्या करने की बात तय की। घटना के पहले 20 हजार रुपये तथा घटना के बाद 25 हजार रुपये दिया गया। घटना के समय साजिशकर्ता किशन सिंह भी दूर खड़ा था। हत्या में अभी तक मुख्य साजिशकर्ता किशन व मुख्य शूटर महेश सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शेष दो शूटरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस मौके पर केराकत सीओ गौरव वर्मा भी मौजूद रहे। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने