भरतपुर । जिले की निर्दलिय महिला विधायक ऋतु बनावत का एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं विधायक डॉ ऋतु ने इस मामले में SP से शिकायत दर्ज कर दी है। आपको बता दें कि पीड़ित विधायक के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित विधायक ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि किसी के द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से बनाया गया है. वायरल वीडियो में किसी अन्य महिला के न्यूड फोटोज के साथ विधायक ऋतु बनावत का फोटो जोड़ दिया गया है।
विधायक ऋतु का कहना है कि उनकी राजनीतिक छवी को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। बनावत मामले पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से भी इसकी शिकायत करेंगी. विधायक के फेक वीडियो से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई फेक वीडियो वायरल होते हैं। जिनका जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि फेक फॉलोवर्स बढ़वाने के लिए कुछ लोग ऐसा किया करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेक वीडियो मामले में विधायक ऋतु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उनके साथ हुए साइबर क्राइम की जानकारी को साझा किया है। विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि राजनीतिक तौर पर स्थापित महिला के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम महिला का क्या हाल होता होगा, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, सरकार और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके यह साबित करना चाहिए कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं। साभार एचके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें