शिक्षक के मर्डर मिस्ट्री में सनसनीखेज खुलासा, अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, जानें पूरा मामला

शिक्षक के मर्डर मिस्ट्री में सनसनीखेज खुलासा, अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, जानें पूरा मामला

कानपुर। पनकी में शिक्षक दयाराम की जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मृतक की हत्यारोपी पत्नी संगीता व उसके प्रेमी ढाबा संचालक पवन को भी उठा लिया है। वहीं, वारदात के दिन गिरफ्तार किए गए आरोपी वकील संजीव कुमार के अकेले ही शिक्षक की हत्या करने के बयान ने पूरी कहानी बदल दी थी।

ऐसे में पुलिस आरोपी संगीता व पवन के खिलाफ मजबूत साक्ष्य तलाश रही है, जो उनका अपराध तय करेंगे। मूलरूप से फतेहपुर के देवरी गांव निवासी दयाराम सोनकर (48) कानपुर देहात के रसधान स्थित ग्राम विकास इंटर कालेज में समाज शास्त्र के सरकारी शिक्षक थे।

बर्रा आठ में परिवार के साथ रहते थे। पत्नी संगीता के ढाबा संचालक पवन से अवैध संबंधों के चलते पत्नी से अलग अपने छोटे भाई अनुज की कानपुर देहात स्थित, रायपुर स्थित ससुराल में रह रहे थे।

रविवार को दयाराम का शव पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में वकील संजीव कुमार के निजी स्कूल के बंद कमरे में जला हुआ शव मिला। मृतक के भाई अनुज ने दयाराम की पत्नी संगीता, उसके प्रेमी पवन व वकील संजीव पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जब संजीव को गिरफ्तार तो उसने अपनी पत्नी के शिक्षक दयाराम से अवैध संबंध होने पर अकेले ही दयाराम की हत्या करने की बात कबूल करके कहानी में पेच डाल दिया था। वहीं, मृतक के भाई अनुज ने दयाराम की पत्नी संगीता, उसके प्रेमी पर वकील के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस इन दोनों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

मृतक के फोन में मिली वायस रिकॉर्डिंग, भेजेंगे लैब
दयाराम ने मरने से पहले अपने भाई अनुज को फोन करने पत्नी संगीता, पवन व वकील संजीव द्वारा उन्हें कमरे में बंद करके आग लगाने की बात बताई थी। जबकि, वकील के बयान के अनुसार इस हत्याकांड का वह अकेला ही सूत्रधार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक दयाराम के मोबाइल फोन से मिली वायस रिकॉर्डिंग को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। आवाज दयाराम की होने की पुष्टि होने पर उसे मृतक के मरने से पहले का बयान मानते हुए आरोपियों को बराबर का दोषी माना जाएगा।

पुलिस खंगाल रही लोकेशन व फुटेज
पुलिस हत्याकांड की दो कहानियों के पेच को समझने के लिए हत्यारोपियों की लोकेशन व सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी बड़ा आधार मान रही है। वकील भले ही इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम देने का बयान दे रहा है, लेकिन पुलिस को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। दोनों की लोकेशन व घटना स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भरोसा न हो तो, बेटी का डीएनए टेस्ट करवा लीजिए
संजीव ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी निशा और दयाराम से बहुत परेशान था। वह कई बार दोनों को रंगे हाथ पकड़ चुका था। वकील ने दयाराम की हत्या करने के लिए पीछे भी यही वजह बताई। वहीं, पुलिस के हाथ संजीव की लिखी एक डायरी लगी, जिसमें उसने अपनी पत्नी निशा और दयाराम के रिश्तों की बात लिखी है। उसने पुलिस से कहा कि अगर उसकी बात पर भरोसा न हो तो पुलिस उसकी बेटी का डीएनए टेस्ट करवा ले।

दम घुटने से हुई थी शिक्षक की मौत
दयाराम सोनकर के शव को सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम में दयाराम की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने मृतक की सांस नली से मिले केमिकल की पुष्टि के लिए ब्लड सैैंपल जांच के लिए सुरक्षित किया है, जिसे लैब भेजा जाएगा। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने