जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के चक पनिगासन गांव में शुक्रवार को मायके में रह रही विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चक पनिगासन गांव निवासी राजबली यादव की पुत्री शकुंतला यादव (24) का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले हुआ था।
शकुंतला इस समय अपने मायके में ही रह रही थी। बृहस्पतिवार की रात शकुंतला खाना खाकर कमरे सोने चली गई। शुक्रवार को सुबह शकुंतला सोकर नहीं उठी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। बाहर से आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका की डर से दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो शकुंतला का शव दुपट्टे के सहारे कमरे में लगे लोहे के एंगल लटक रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस बाबत बक्शा थाना के उप निरीक्षक अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण परिजन भी नहीं बता पा रहें हैं। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें