गाजीपुर। औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को नगर के न्यू मार्केट मिश्रबाजार में छापा मारा। दस्तावेजों की जांच में दो दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री होते मिली।
दोनों थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए प्रोडक्ट परमिशन को निरस्त कर दिया गया। औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बृजेश कुमार अपनी टीम संग मिश्रबाजार स्थित दवा मंडी न्यू मार्केट पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो थोक दवा विक्रेताओं चौरसिया मेडिसिन कार्नर, प्रो. नितिन चौरसिया और दवा केंद्र प्रो. धीरज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इस दौरान दवाओं के दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही दवाओं को भी खंगाला गया। दस्तावेजों की जांच से पता चला कि दोनों दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। जांच रिपोर्ट की आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मंडल को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया। वाराणसी मंडल द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों थोक विक्रेताओं के प्रोडक्ट परमिशन को निरस्त कर दिया गया।साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें