आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता घर से नकदी व जेवरात आदि लेकर गायब हो गई है। पति ने पत्नी, उसके प्रेमी व ससुराल वालों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि वह कोचिंग संचालक है। बीते सात दिसंबर 2023 को उसने मऊ के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती से सामाजिक रीति रिवाज व सभी की रजामंदी से विवाह किया था। बीते 23 जनवरी को वह कोचिंग पढ़ाने के लिए घर से चला गया। कुछ देर बाद उसकी बहन घर आयी तो उसकी भाभी घर पर नहीं थी और नकदी व जेवरात आदि भी गायब थे। अपने स्तर से पीड़ित पति ने पड़ताल किया तो ज्ञात हुआ कि उसकी पत्नी अपने मायके के प्रेमी के साथ गई है। उसकी इस कवायद में उसके मायके वालों ने भी साथ दिया है। इस पर पर पीड़ित पति ने पत्नी, उसके प्रेमी व मायके वालों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें