जौनपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए पूरे देश में तैयारियां चल रहीं हैं. पूरे देश में उल्लास है. इस खास दिन पर हर घर को रोशन करने की तैयारी चल रही है.
इस बीच जौनपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई है. काशी से अयोध्या को जोड़ने वाली गंगा-जमुनी तहजीब की बानगी यहां देखने को मिली. काशी की दो मुस्लिम महिलाएं अयोध्या के श्रीराम मंदिर से राम ज्योति लेने के लिए रवाना हुई हैं. जब मुस्लिम राम भक्त दो महिलाएं जौनपुर पहुंचीं तो स्थानीय राम भक्तों ने उनका स्वागत किया.
काशी की ये दोनों महिलाएं डॉ. नाजनीन अंसारी और डॉ. नजमा परवीन कई साल से भगवान राम की भक्ति कर रही हैं. ये राम ज्योति गंगा-जमुनी तहजीब की नजीर बनेगी. जौनपुर पहुंचीं इन महिलाओं ने कहा कि प्रभु राम हमारे पूर्वज हैं. इसलिए हम दर्शन करने अयोध्या जा रहें हैं. गौरतलब है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसे लेकर पूरा देश जोश से भरा हुआ है. इस आयोजन में न केवल हिन्दू धर्म के लोग ही नहीं शामिल होंगे, बल्कि अन्य धर्मों के हजारों लोग भी शामिल होंगे. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
कैसी है श्रीराम की मूर्ति
भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति जयपुर से अयोध्या पहुंच चुकी है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इसका वजन 1.5 टन है. भगवान की मूर्ति में बच्चे की मासूमियत है. कमाल की बात यह है कि मूर्ति और उसकी स्थापना सहित मंदिर के डिजाइन के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की मदद ली गई है. उनकी मदद से ये इस तरह डिजाइन की गई है कि हर साल राम नवमी, नौवीं तिथि को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान सूर्य स्वयं श्री राम का अभिषेक करेंगे. दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे उनके माथे पर पड़ेंगी, जिससे वह चमक उठेगा.
बड़ी संख्या में आएंगे वीवीआईपी
गौरतलब है कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी तादाद में वीवीआईपी आएंगे. इसे देखते हुए सरकार ने अयोध्या के होटलों व गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग और बुकिंग पहले ही बंद करा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया हुआ है. उनके आदेश के बाद सरकारी अमला जबरदस्त एक्शन में है. जिले अधिकारियों ने छोटे से बड़े गेस्ट हाउस तक की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें हर जगह नजर रख रही हैं. पुलिस हर जगह वेरिफिकेशन की जानकारी ले रही है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें