बहू के कॉस्मेटिक्स (क्रीम पाउडर) को सास का लगाना इतना नागवार गुजरा की मामला पहुंचा थाना

बहू के कॉस्मेटिक्स (क्रीम पाउडर) को सास का लगाना इतना नागवार गुजरा की मामला पहुंचा थाना

आगरा। सास-बहू के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद की खबरें आती रहती हैं। लेकिन आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर पुलिसवाले भी हैरान हैं। बहू ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

थाने पहुंची बहू ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सास की हरकत की वजह से वह तंग आ गई है और अब वह अपने पति के साथ नहीं रह सकती है। ऐसे में उसने मांग किया है कि उसका तलाक कर दिया जाए।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद का है। आगरा जनपद के मलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली दो बहनों की शादी पिछले साल एक ही घर में दो भाइयों के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा।

बहू का आरोप है कि उसके मेकअप का सामान अक्सर खत्म हो जाता था ऐसे में उसे लगता था कि उसकी बहन उसके मेकअप का सामान इस्तेमाल करती है। लेकिन एक दिन उसने देखा कि उसके साथ मेकअप का सामान इस्तेमाल कर रही थी।

ऐसे में उसने अपनी सास को मना किया और कहा कि काफी महंगे क्रीम पाउडर हैं कभी बाहर या किसी कार्यक्रम में जाने के बाद इसे लगाया जाता है। घर पर मांगे क्रीम पाउडर लगाकर नहीं सजना संवारना चाहिए।

इसी बात को लेकर सास और बहू में कहा सुनी हुई। कहां सनी के बाद बेटे ने भी अपनी मां का पक्ष लिया उसके बाद बात बढ़ गई। मामला रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी दोनों पक्षों की बात सुनकर हैरान रह गए।

परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाया गया लेकिन बहू अब अपने ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी। बहू का यह भी आरोप है कि उसका पति भी शराब पीकर घर आता है और अपनी मां का पक्ष लेता है ऐसे में वह अब उसे घर में नहीं जाना चाहती। काफी प्रयास के बाद भी मामले में सलाह नहीं हो सका। ऐसे में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। साभार वन इंडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने