गाजीपुर । निजी चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही आई सामने,आंख के आपरेशन के कुछ देर बाद ही गई महिला के आंख की रोशनी।
खबर गाजीपुर जनपद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से हैं जहां मरीज के इलाज मे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
प्राईवेट अस्पताल मे एक महिला के आंख के आपरेशन मे बड़ी लापरवाही की गयी।महिला के आंख के आपरेशन के कुछ देर बाद ही उसकी आंख की रौशनी चली गयी।
मामला शादियाबाद क्षेत्र के अनुष्का हॉस्पिटल का है।जहां आजमगढ़ की रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिये पहुंची।
अस्पताल मे डाक्टरों ने ईलाज के नाम पर महिला की आंख का आपरेशन किया।आपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी।
लेकिन अनुष्का अस्पताल के डाक्टरों ने महिला के इलाज की बैट तो दूर रही,उसका परिक्षण भी नही किया।थक हार के बाद महिला के परिजन इलाज के लिये वाराणसी ले गये।
लेकिन तब तक महिला के आंख की रौशनी जा चुकी थी।इस मामले मे पीड़ित ने स्वस्थ्य विभाग से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही निकला।
अभी भी अस्पताल मे तथाकथित डाक्टरों के जरिये अस्पताल संचालित किया जा रहा है।जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर महज जांच का दावा करते नजर आ रहे हैं। उक्त संदर्भ में देश दीपक पाल,सीएमओ गाजीपुर की भी अवगत कराया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें