पटियाला। मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिव्या की लाश को गुरुग्राम से गायब करने वाली BMW कार मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, यह कार गुरुवार को पंजाब के पटियाला में मिली है।
कार अंदर से लॉक है। खबर लिखने तक यह साफ नहीं हो सका है कि कार की डिग्गी में दिव्या की लाश है या नहीं। हालांकि कार के साथ-साथ पुलिस ने और भी कुछ बरामद किया है।
और क्या-क्या बरामद?
गुरुग्राम के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के पटियाला बस स्टेशन पर BMW कार मिली है। पुलिस को बलराज और रवि बांगर नाम के दो लोगों पर शक है, जो दिव्या की लाश को गुरुग्राम से पंजाब लेकर गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। एक फोन दिव्या का है और दूसरा इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह का है।
क्या डिग्गी में है लाश?
गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में 2 जनवरी को दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई थी। दरअसल, इसी दिन सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर दिव्या होटल के अंदर गई थी। उसके साथ तब होटल का मालिक अभिजीत सिंह भी था। देर रात 10 बजकर 44 मिनट पर दो लोग एक लाश को घसीटते हुए दिखे। लाश कंबल में लिपटी थी। आरोपियों ने उसे BMW कार की डिग्गी में रखा और गायब हो गए। यह लाश दिव्या की बताई जा रही है। पुलिस को अब यह कार पंजाब में मिली है। लेकिन वो अंदर से लॉक है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार को खोलने की कोशिश की जा रही है। डिग्गी खुलने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि लाश उसमें है या आरोपियों ने उसे कहीं और फेंक दिया।
अश्लील तस्वीरों के लिए हत्या?
दरअसल, साल 2016 में हुए गैंगस्टर संदीप गडोली एनकाउंटर केस में दिव्या आरोपी है। दिव्या के घरवालों का आरोप है कि संदीप गडोली के भाई और बहन ने होटल के मालिक अभिजीत से उसकी हत्या कराई है। वहीं अभिजीत का कहना है कि दिव्या के पास उसकी कई अश्लील तस्वीरें थीं, जिससे वो बार-बार ब्लैकमेल करती थी। उसने बताया कि इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अभिजीत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस केस में अब एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है जिससे दिव्या की लाश को गायब किया गया। हालांकि उसकी लाश कहां है यह अभी तक पता नहीं चल सका है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें