DGP ने उत्कृष्ट कार्य के लिए IG अखिलेश चौरसिया एवं SP आजमगढ़ को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार एवं प्लेटिनम अवार्ड से किया सम्मानित

DGP ने उत्कृष्ट कार्य के लिए IG अखिलेश चौरसिया एवं SP आजमगढ़ को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार एवं प्लेटिनम अवार्ड से किया सम्मानित

Azamgarh: DGP ने उत्कृष्ट कार्य के लिए IG अखिलेश चौरसिया एवं SP आजमगढ़ को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार एवं प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया।  गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई जब पुलिस सेवा में तैनात अधिकारियों को पुरस्कार की घोषणा की गई।

केंद्र और पुलिस महानिदेशक उप्र की ओर से जारी जिले से चार लोगों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

इसमें सबसे पहला आईजी अखिलेश कुमार का पुरस्कार आता है। आईजी अखिलेश कुमार के उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए केंद्र की ओर से उन्हें उत्कृष्ठ सेवा पदक प्रदान किया गया है। वहीं पुलिस महानिदेशक उप्र की ओर से पुरस्कारों की घोषणा की गई है।

इन पुरस्कारों में एसपी अनुराग आर्य को प्लेटिनम अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं जनपद में निरीक्षक के पद पर तैनात राजेश कुमार को सिल्वर मेडल और मुख्य आरक्षी चालक अरूण कुमार सिंह को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने