जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सखोई गांव के जंगल के पास शनिवार की देर शाम लिफ्ट लेकर आये एक युवक से चार लोगों ने पांच हजार रुपये की छिनैती की। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई भी की।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की ओर मामले को संदिग्ध बताया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के ही हौज पोखरा गांव निवासी अब्दुल ने बताया कि वह नाथुपुर स्थित एटीएम से पैसा निकालकर जफराबाद बाजार जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार से मदद मांगी तो उसने बैठा लिया। बाइक पर दो लोग सवार थे। आरोप है कि जब जफराबाद बाईपास पर पहुंचे तो अब्दुल ने बाइक रोककर उतारने के लिए कहा। इसपर लोग बाइक रोकने के बजाय कहे कि उनकी बहन की तबियत खराब है। वह आगे आगे एम्बुलेंस से जा रही है। उसे देखकर वापस लाकर यही छोड़ दूंगा। थोड़ी दूर थोड़ी दूर बोलकर सखोई जंगल के पास ले गए। वहां दो और युवक पहले से थे। उन लोगों ने उसका पांच हजार रुपये छीन लिया। विरोध करने पर मारापीटा। घटना की सूचना पर पहुंचे एक दरोगा ने उल्टा पीड़ित को ही गाली दी। थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि वह युवक पूरी तरह से गलत बात बता रहा है। वह ओझा है तथा झाड़फूंक करता है। उसके ऊपर शाह के पंजे गांव के एक गम्भीर मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। साथ ही जफराबाद से कबुलपुर बाजार में फोर्स शाम को मौजूद थी। रास्ते ने सैकड़ों लोगो का आना जाना रहता है। इसने शोर क्यों नहीं मचाया। साथ ही जिस समय की घटना बतायी जा रही है उस समय वहां काफी लोगों का आवागमन होता रहता है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें