Jaunpur: सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला,उप निरीक्षक हुए घायल

Jaunpur: सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला,उप निरीक्षक हुए घायल

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बरबसपुर गांव में चकरोड का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह घायल हो गए।

मंगलवार की शाम हुई घटना के बाबत एसआई की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य आरोपों में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह के अनुसार ग्रामपंचायत बरबसपुर के चकमार्ग खाते की जमीन पर अवैध रूप से गड्ढा व मार्ग बाधित मामले की जांच के लिए हल्का लेखपाल जयगुरुदेव के साथ पुलिस टीम के साथ पहुंचा। पूछताछ चल रही थी कि जिलेदार सिंह, सूबेदार सिंह, सुमन, कृष्णा यादव, शोभा यादव, राजन यादव, निवासी बरबसपुर, सोनू निवासी अंगुरी खुटहन समेत अज्ञात ने हमला बोल दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने