Jaunpur: विभिन्न अपराधों में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी के सामान बरामद

Jaunpur: विभिन्न अपराधों में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी के सामान बरामद

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने राजा साहब फाटके पास से चोरी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी सिटी बृजेश कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया दोनों चोरी के कई मामले में नामजद है।एडिशनल एसपी सिटी के मुताबिक दोनों के पास से चोरी की एक बाइक, सोने व चांदी के गहने, साढ़े दस हजार नकद बरामद किया गया।

आरोपी मोहम्मद दिलशाद उर्फ मोनू व मोहम्मद असीम धरनीधरपुर निवासी है। चालान कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। बताया कि दिलशाद के खिलाफ कोतवाली में चार व जीआरपी जौनपुर में एक केस दर्ज है। वहीं, असीम के खिलाफ कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी भंडारी तारकेश्वर राय, सुनील कुमार, राम प्रकाश यादव मौजूद रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने