जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री इंद्रमणी यादव मय हमराह हे0का0 मुमताज अली, हे0का0 धर्मदत्त यादव, हे0का0 रणजीत यादव, का0 प्रवेश चौहान द्वारा थाना मछलीशहर जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/23 धारा 376, 506 IPC में वांछित अभियुक्त शिवकुमार पाठक पुत्र स्व0 हरिहर पाठक निवासी रामपुर कटाहित थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त के घर के सामने ग्राम रामपुर कटाहित से दिनांक 18.01.2024 की शाम 20.44 बजे की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शिवकुमार पाठक पुत्र स्व0 हरिहर पाठक निवासी रामपुर कटाहित थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ0नि0 श्री इन्द्रमणी यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
2. हे0का0 मुमताज अली, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3. हे0का0 धर्मदत्त यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
4. हे0का0 रणजीय यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
5. का0 प्रवेश चौहान, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें