दो मुंहा सांप की तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दिया ऐसा offer की पुलिस गई चौक

दो मुंहा सांप की तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दिया ऐसा offer की पुलिस गई चौक

मेरठ । लोहियानगर पुलिस ने दो मुंहा सांप की तस्करी करने वाले युवती समेत चार तस्करों को पकड़ लिया है। यह रसूलपुर के रहने वाले इरफान और युसूफ से दो मुंहा सांप का लाखों में सौदा कर रहे थे।

पकड़े गए तस्करों ने बिजली बंबा चौकी पर तैनात सिपाही को भी छोड़ने के लिए दो लाख का आफर दे दिया था।

पकड़े गए तस्कर जनरेल सिंह पुत्र रंजीत सिंह, जगदीश पुत्र महेंद्र सिंह, जंगी सिंह पुत्र तिलकी सिंह, भावना पुत्री डिंपल सिंह यमुनानगर हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले है। इस सांप की कीमत विदेशों में लाखों रुपये में है और इसी वजह से भारत के कई राज्यों से अपराधी गिरोह तस्करी करते हैं। अब तो जंगली और भारत के थार रेगिस्तान जैसे इलाकों में रहने वाले आम लोग भी इस सांप को पकड़कर गिरोह तक पहुंचा रहे हैं।

दो मुंहा सांप का वैज्ञानिक नाम रेड सैंड बोआ है उसके दो नहीं बल्कि एक ही मुंह है। यानी सामान्य सांप की तरह एक ही मुंह और एक पूंछ। दरअसल खतरा महसूस होने पर यह अपनी पूंछ को भी उठा लेता है, जिससे लोगों ने मान लिया कि उसके दो मुंह होते हैं। यही बात प्रचलित होती चली गई है।

आखिर क्यों है होती है तस्करी, किस काम आता है यह सांप

पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल, हरियाणा जैसे राज्यों में दो मुंहे सांपों को पकड़कर गिरोहों को बेचने और फिर उनकी तस्करी विदेश में करने का धंधा करते है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि युसूफ और इरफान को को दस लाख में बेचने आए थे। बाद में वह गिरोह उस सांप को विदेश में 45 लाख रुपये तक में बेच देता। पता तो यह भी चला है कि इसकी कीमत दो से तीन करोड़ रुपये तक होती है।

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि अभी तक तस्करों ने सांप बरामद नहीं हो पाया है। इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने