UP सरकार ने जौनपुर समेत 19 IAS अधिकारियों का किया स्थांतरण, आरके सिंह बने कानपुर नगर के डीएम

UP सरकार ने जौनपुर समेत 19 IAS अधिकारियों का किया स्थांतरण, आरके सिंह बने कानपुर नगर के डीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देर रात तबादला एक्सप्रेस चली, जिसमें 19 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इनमें कई जिलों के डीएम के नाम भी शामिल हैं. इनमें गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है.

वहीं, कानपुर में तैनात विशाख जी.अय्यर को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है.अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदल दिया है. बरेली के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है. रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार को जौनपुर का डीएम बनाया गया है. गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के तहत हटाया गया है. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जौनपुर के डीएम अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाय गया है. वहीं, श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है. साभार आईडी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने