महज चंद रुपये में होनहार युवक ने बना दिया सोलर कार,टेस्ला प्रमुख एलन मस्क भी हुए मुरीद, देखे Video

महज चंद रुपये में होनहार युवक ने बना दिया सोलर कार,टेस्ला प्रमुख एलन मस्क भी हुए मुरीद, देखे Video

Tech News: टैलेंट की बात हो और भारत उस लिस्ट में टॉप पर नजर ना आए, ऐसा कभी हो सकता है क्या? इंटरनेट पर ऐसे सैकड़ों हजारों वीडियो मौजूद हैं जब भारतीयों ने दुनियाभर में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है।

सोशल मीडिया में अभी एक ऐसे ही लड़के का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें लड़के ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि खुद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क भी देखकर फैन हो जाएंगे। दरअसल लड़के ने महज चंद रुपये से सोलर कार बना दी। ऐसी कार जो सड़क पर फर्राटा भरती है। ऐसी कार जिसका डिजाइन देखकर कोई भी फैन हो जाएगा।

लड़के बनाई देसी सोलर कार

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखेंगे कि लड़का देसी सोलर इलेक्ट्रिक कार में बैठा है। इसमें फुल स्पेस के साथ दो लोगों के लिए सीट है। दोनों सीटें ही देखकर बहुत आरामदायक नजर आती हैं। 38 सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि कार में तीन पहिए हैं। इसके ऊपर सोलर सिस्टम फिट किया गया है। जबकि पीछे की तरफ इलेक्ट्रिक कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। सोलर कार में सारा कंट्रोल ड्राइवर के करीब में है। इसमें देखेंगे कि खूबसूरत डिजाइन की ये सोलर का कुछ ही सेकंड में अच्छी रफ्तार पकड़ लेती हैं। इसका बैलेंस भी कमाल का नजर आता है।

मालूम हो कि सोलर कार बनाने वाले लड़के का वीडियो सोशल मीडिया में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे एक्स पर @AgnishwarJ नाम के यूजर्स ने भी शेयर किया है। वीडियो अभी तक सैकड़ों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। साभार टीएनबीटी।

यहां देखिए वीडियो👇
https://twitter.com/AgnishwarJ/status/1744333120936051020?t=a-I5dNi5h3n0NprFEwHF-Q&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने