गोरखपुर। पहले बहला फुसला कर किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया, फिर अपनी बात मानने के लिए ब्लैकमेल करने लगा । तंग आकर जब किशोरी विरोध करने लगी तो शोहदा वह तस्वीरें और वीडियो किशोरी के परिचितों के मोबाइल पर भेजने लगा।
उसने धमकी दी कि अगर लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा। इस धमकी के बाद किशोरी ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। किशोरी की मां की सूचना पर रामगढ़ताल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर तहरीर दी। बताया कि पिपराइच क्षेत्र के एक युवक से उसकी बेटी का परिचय था। इसी दौरान उसने बेटी को बहलाफुसलाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिये। तीन चार माह से वह इसके सहारे उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा है। बात न करने पर रोजाना धमकी देते हुए परिचित लोगों के मोबाइल फोन पर वीडियो क्लिप भेज रहा है।
इससे मोहल्ले में उनकी बदनामी हो रही है। उसने सोशल मीडिया पर भी फोटो डालने की धमकी दी है। महिला ने रामगढ़ताल थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें