जौनपुर। स्वर्गीय दिनेश सिंह के स्मृति में उमानाथ सिंह क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट सोसायटी ऑफ जौनपुर (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा अंडर 23 टूर्नामेंट का फाइनल मैच जौनपुर और अमेठी के बीच खेला गया। जिसमें जौनपुर टीम विजयी रही।
![]() |
फाइल फोटो |
मुख्य अतिथि श्री युद्धवीर सिंह (डायरेक्टर यूपीसीए) जावेद अख्तर डायरेक्टर यूपीसीए, संजीव कुमार सिंह मेंबर एपेक्स काउंसिल, इंदु प्रकाश मेंबर अपेक्स काउंसिल समेत तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
![]() |
फाइल फोटो |
कार्यक्रम का आयोजन क्रिकेट सोसाइटी जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान जेपी सिंह मेंबर एपेक्स काउंसिल, पृथ्वीराज सिंह, रवि सिंह समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें