दो थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में लगी गोली

दो थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में लगी गोली

जौनपुर। जिले में तीन मुठभेड़ों में 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।सुजानगंज थाना क्षेत्र के बरपुर मोड़ पर शनिवार रात 2.24 बजे थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह की बदमाश से मुठभेड़ हो गई।

जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला चिकित्सालय भेजा गया। पकड़ा गया बदमाश लालू यादव निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुराना चौक मोहल्ले से बुधवार की रात महेंद्र सेठ की पत्नी अंशु बाला को घर में बंधक बनाकर लूट की गई थी। इस मामले में कोतवाली में बृहस्पतिवार को तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय को रविवार की रात 10 बजे सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक से मोलनापुर की तरफ जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय अपनी टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक बाइक सवार को उन्होंने रोका उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश भाग गए। पकड़े गए बदमाश का नाम संतलाल उर्फ करिया अरोड़ा मोलनापुर आजमगढ़ है। इसके ऊपर पूर्व में भी गोकशी की कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके ऊपर आजमगढ़, अंबेडकरनगर और जौनपुर में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।
बक्शा थानाक्षेत्र धनियामऊ हैदरपुरके पास प्रभारी निरीक्षण मनोज सिंह के नेतृत्व में मुठभेड़ में नमन निवासी तहसना सिकरारा पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी है। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने