उन्नाव। जनपद से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। उन्नाव जनपद में पति से झगड़ा करने के बाद एक पत्नी मायके चली गई। पत्नी की मायके जाने से दुखी होकर पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
आत्महत्या करने के बाद पति का शव 6 दिनों तक कमरे में फंदे से लटकता रहा। बताया जा रहा है कि शव में कीड़े पड़ गए और बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसका शव कब्जे में लिया।
यह पूरा मामला शुक्लागंज अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहाली का है। बताया जा रहा है कि बांदा जनपद के भुजौली गांव का रहने वाला 40 वर्षीय मोनू कश्यप उर्फ बउवा अपनी पत्नी मालती और दो बेटे तथा एक बेटी के साथ आदर्श नगर मोहल्ले के कृष्ण नगर निवासी सुनील कुमार प्रजापति के मकान में किराए पर रहता था।
बताया जा रहा है कि मोनू शराब के नशे का आदी था जिसे लेकर उसकी पत्नी और उसके बीच आए दिन कहा सुनी और मारपीट होती थी। बीते 23 जनवरी को उस अजीज आकर उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई।
पत्नी के मायके जाने से दुखी मोनू ने 6 दिन पहले अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने के बाद उसका शव 6 दिन तक कमरे में ही लटकता रहा। उसके बाद कमरे से दुर्गंध आने पर किराएदारों ने शनिवार को इसकी जानकारी मकान मालिक को दी।
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश की। कमरे में पहुंचने के बाद अंदर का नजारा देख लोग हैरान रह गए। कमरे में मोनू का शव फंदे से लटक रहा था और उसमें कीड़े पड़ गए थे।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दिया उसके बाद जांच पड़ताल की गई और मोनू का शव फंदे से नीचे उतार कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा मोनू के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद उसकी बहनें पहुंची और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। मोनू की पत्नी के बारे में कुछ जानकारी नहीं हो पाई है। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें