गोपालगंज। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव स्थित गेंहू के खेत में बरामद अज्ञात युवती के शव मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी रामकेश यादव के बेटा गुलशन यादव,स्व. चन्द्रिका प्रसाद के बेटा पवन कुमार और जिले महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के बेटा चंदन कुमार कुशवाहा शामिल है।
दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की 4 फरवरी 2024 को एक अज्ञात युवती का शव मिला था। जिस संबंध में महम्मदपुर थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू किया गया। कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया जिसके द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल 3 बदमाशो को अवैध देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस एवं 1 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में घटना के मुख्य अपराधी गुलशन यादव द्वारा बताया गया कि मृतका यूपी के जौनपुर जिले के बरेरी गांव निवासी उमाशंकर यादव की बेटी सोनी यादव का मेरे बड़े भाई रमेश यादव उर्फ राज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तथा मृतका मेरे भाई का पीछा नहीं छोड़ रही थी, शादी का लगातार दबाव बना रही थी। इसलिए साजिश के तहत मैने अपने भाई एवं उसकी प्रेमिका को दिनांक 3 फरवरी 2024 की रात्रि में बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर में सड़क किनारे गेहू के खेत में शव को छिपाने के नीयत से फेंक दिया थे।
पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई। जिसके बाद तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया गया वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को 10,000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। साभार न्यूज फॉर नेशन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें