जौनपुर। चंदवक थाना व केराकत कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात क्षेत्र के मढ़ी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था।
उसका एक साथी भागने में सफल रहा। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह व कोतवाली केराकत प्रभारी राम जन्म यादव अपराधियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। मढ़ी गांव के पास रात 11बजे बाइक से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक को दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह गिर गया दूसरा मौका देख फरार हो गया। घायल को हिरासत में लेकर पुलिसो पूछताछ की तो उसने अपना नाम जमालू नट निवासी तराव बताया। वह हिस्ट्रीशीटर होने के साथ साथ अंतर्जनपदीय पशु तस्कर भी है। साथ ही दिलदार नगर गाजीपुर थाने का वांछित है। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस तथा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। उसके ऊपर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। साभार ए.यू।
![]() |
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें