Viral Dance: इंटरनेट पर आपको तरह-तरह के डांस वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें लोग कई तरह से डांस करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ डांस वीडियो ऐसे होते हैं.
जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. कुछ डांस वीडियो आपको हंसा देते हैं. लेकिन इन दोनों सोशल मीडिया पर डांस का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. महिला पुलिस कर्मी के इस डांस ने सोशल मीडिया पर सभी को अपना मुरीद बना लिया है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
महिला पुलिसकर्मी के किया धांसू डांस
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में डांस करती हुई दिखाई दे रही. मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के गाने 'किसी दिन मुस्कुरा कर ये नजारा हम भी देखेंगे' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. महिला पुलिसकर्मी बड़े ही शानदार तरीके से इस गाने पर अपने हाव-भाव दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लो खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहा है इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shiya_thakur_si नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक तीस हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
लोग को पसंद आ रहा डांस वीडियो
इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'देश ख़तरे में है' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है 'उसके ख़िलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी हम उनकी डिटेल निकाल रहे हैं' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'वर्दी तो देख लो आप ड्यूटी नहीं करना क्या दीदी' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैम हमारे यहां रेड मारने कब आ रहे हो'। साभार एबीपी।
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C1liCncvvJH/?igsh=MTN4NnNiZWowa2k1OQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें