इलेक्ट्रीशियन हत्याकांड के गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया;पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर घटना को दिया था अंजाम

इलेक्ट्रीशियन हत्याकांड के गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया;पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर घटना को दिया था अंजाम

(Crime News)सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र गोसाईगंज के गोसाई का पुरवा गांव जाने वाले रास्ते में चार फरवरी की सुबह एक इलेक्ट्रीशियन का शव पड़ा मिला था। मृतक के मामा की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी।

उसकी हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इलेक्ट्रीशियन की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी कुलदीप कोरी (32) इलेक्ट्रीशियन था। चार फरवरी की सुबह महमूदपुर गांव से करीब दो किमी दूर स्थित गोसाई का पुरवा गांव के रास्ते में ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा था। शव के बगल में उसकी बाइक भी पड़ी थी।

मृतक के मामा भानू ने सात फरवरी को गोसाईगंज थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया। शनिवार को गोसाईगंज थाने की पुलिस ने कुलदीप की हत्या का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी पूजा का हरीश निवासी पंडित का पुरवा नानेमउ थाना मोतिगरपुर से प्रेम प्रसंग था। इसका संदेह कुलदीप को हो गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने हरीश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।

इस साजिश में हरीश ने अपने दोस्त आनंद उर्फ प्रिंस निवासी दुल्लापुर थाना दोस्तपुर को मिलाया। तीन फरवरी की शाम कुलदीप जब घर पहुंचा तो पूजा ने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे पिला दिया था। इससे वह बेहोश हो गया था। बेहोश होने के बाद पूजा ने घर में ही अपने प्रेमी हरीश व उसके दोस्त आनंद के साथ मिलकर कुलदीप के सिर पर लोहे की पाइप से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

इसके बाद कुलदीप की बाइक लेकर हरीश व आनंद ने उसका शव गोसाई का पुरवा के पास रास्ते में फेंक दिया। शव के बगल में उसकी बाइक गिरा दी थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर अपनी जांच शुरू की। जांच में कुछ साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने पूजा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार करली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप भी बरामद की है। सीओ जयसिंहपुर प्रशांंत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

झूठी निकली पूजा की कहानी

मृतक की पत्नी पूजा ने शव मिलने के बाद पुलिस को झूठी कहानी बताई थी। उसने पुलिस को बताया था कि तीन फरवरी की रात करीब नौ बजे कुलदीप के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन आने के बाद वह अपनी पत्नी पूजा से एक घंटे में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। पूरी रात वह घर नहीं लौटा था। रविवार को उसका शव मिला था। जबकि कुलदीप की हत्या उसके घर में ही की गई थी। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने