आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज गांव स्थित सरसों के खेत में मृत मिली मऊ निवासिनी युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही शादी से इंकार करने पर किया था। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है।
मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासिनी अर्चना 21 की लाश बीते 29 जनवरी की सुबह जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज गांव स्थित एक सरसों के खेत में मिली थी। घटना से कुछ घंटे पूर्व ही अर्चना घर से बाजार कपड़ा लेने जाने की बात मां से कह कर निकली थी। घटना के बाबत मृतका की मां ने मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत टेकई गांव निवासी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नामजद आरोपी को महुआ मुरारपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि मृतका से वह प्रेम करता था और शादी करना चहता था। पहले वह भी शादी के लिए तैयार थी, लेकिन बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके चलते उसने फोन कर उसे बड़हलगंज बुलाया और फिर घटना स्थल के पास ले जाकर चापड़ से प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें