Police Viral Video: पुलिस लोगों की रक्षा करने के लिए होती है, ये भी सच है कि पुलिसकर्मी कई घंटों तक लगातार ड्यूटी पर रहते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस की छवि वैसे तो जनता के बीच निगेटिव हो गई है। कुछ पुलिसकर्मी इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ हद तक उन्हें इसमें सफलता भी मिल रही है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दो पुलिसवालों के बीच बहस हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में दो पुलिसकर्मी बैठे हुए हैं। एक हेड कॉन्स्टेबल है तो दूसरा होमगार्ड। हेड कॉन्स्टेबल ने होमगार्ड से कहा कि जाओ मेरे लिए पानी ले आओ। इस आदेश को सुनकर होमगार्ड भड़क गया। उसने फोन निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो रिकॉर्ड करते हुए होमगार्ड ने पूछा कि अब तुम क्या कह रहे थे?
हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह रहा था। बस पानी लाने के लिए कहा था। इस पर होमगार्ड ने जवाब देते हुए कहा कि मैं तुम्हें पानी पिलाने के लिए थोड़ी ड्यूटी पर आता हूं। हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि अगर तुम मुझे पानी पिला दोगे तो क्या मेरे नौकर हो जाओगे? होमगार्ड ने कहा कि मुझसे पानी क्यों मंगाया? आप अपाहिज हो क्या?
होमगार्ड ने पूछा कि तुम्हें अगर कोई दिक्क्त हो तो ले आऊं, तुम्हारे पैर में कोई समस्या है तो भी बताओ मैं ले आऊं। इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने जवाब दिया कि मेरे जूता खुला हुआ हैं यार। अंत में होमगार्ड यह कहते हुए पानी लेने चला गया कि आगे से अब कह भी मत देना। सोशल मीडिया पर होमगार्ड और हेड कॉन्स्टेबल के बीच ही बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।
एक ने लिखा कि पानी पिलाना पुण्य का काम कहा जाता है, इसके लिए कभी मना नहीं करना चाहिए। एक ने लिखा कि मुझे तो बात आश्चर्यजनक लग रही है कि दोनों ने बिना गाली दिए हुए एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। इतनी देर की लड़ाई में एक बार भी किसी ने गाली नहीं दी। एक अन्य ने लिखा कि होमगार्ड के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि होमगार्ड को ऐसे ही काम करने पड़ते हैं ये बिना काम के अकड़ दिखा रहा है।
एक ने लिखा कि आजकल वीडियो बनाने का ट्रेंड चल गया है लोग कुछ भी कांड करते हैं और वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। एक ने लिखा कि बोतल हाथ में पकड़कर फालतू में बहस कर रहा है। अरे नहीं जाना था तो साफ मना कर देता। एक अन्य ने लिखा कि और इसी नौकरी के लिए हजारों लोग मर रहे हैं।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब दो पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई हो। इससे पहले मारपीट हो चुकी है, शराब के नशे में सड़क किनारे लेटे पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। साभार न्यूज 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1754195565834100853?t=AdLS-RIR_HH56Y6BRoPPxQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें