हमीरपुर। शादी का अरमान हर किसी का होता है और इसे लेकर लोग तमाम सपने भी बुनते हैं, अक्सर ये सपने सच भी होते हैं और शादी के बाद की दुनिया बेहद हसीन और सतरंगी हो जाती है, लेकिन क्या हो जब रिश्ते में सिर्फ शारीरिक संबध ही प्राथमिकता हो और उसके लिए भावनाओं को कुचल दिया जाए, ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर से सामने आया है जहां एक नवविवाहिता की मौत हो गई उसका पति शक्तिवर्धक दवाएं यूज करता था ऐसा आरोप लगा है।
आरोप है कि पति ने शक्तिवर्धक गोलियां खाकर पत्नी से प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिसके चलते पत्नी जख्मी हो गई और उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शादी इसी साल 4 फरवरी को हुई थी
गौर हो कि ये शादी इसी साल 4 फरवरी को हुई थी वहीं मृतका की रिश्तेदार ने बताया कि उसने बताया था कि पति ने उसके साथ शक्तिवर्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए, जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई।
'युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं, जैसे गैंगरेप किया गया हो'
इलाज करने वाले गायनोकोलॉजिस्ट का कहना है कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं, जैसे गैंगरेप किया गया हो वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि वह ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देंगे, पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। साभार टीएनबीटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें