फिल्मी, टीवी सीरियल, वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर देह व्‍यापार कराने वाला प्रोड्यूसर गिरफ्तार

फिल्मी, टीवी सीरियल, वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर देह व्‍यापार कराने वाला प्रोड्यूसर गिरफ्तार

मुंबई । राजधानी से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित उप नगर ठाणे में एक हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां एक लग्‍जरी होटल में छापेमारी कर जिस्‍मफरोशी के धंधे में शामिल फिल्‍म फिल्‍म प्रोड्यूसर सोलोमन रत्नमय्या नरकंथेलु और उसके सहयोगी चंद्रराज उर्फ मिशेल डेविड को गिरफ्तार किया है।

आरोपी प्रोड्यूसर हिंदी फिल्‍मों, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, फोटोशूट और यूट्यूब वीडियो वीडियो में काम करने वाली एक्‍ट्रेस को एक्‍स्‍ट्रा कमाने का लालच देकर देह व्‍यापार के धंधे में धकेल देते थे। इसके बाद उन्‍हें जिस्‍मफरोशी के लिए मजबूर किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (2) (3) और तसकरी रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि होटल में फिल्‍म प्रोडक्‍शन के नाम पर सेक्‍स रैकेट चलाया जा रहा है।

पुलिस ने किया रेड, 4 मॉडल्‍स को किया गया रेस्‍क्‍यू

सूचना को पुख्‍ता करने के बाद पुलिस ने होटल में रेड किया। पुलिस ने यहां से 4 मॉडल्‍स को रेस्‍क्‍यू किया गया। पूछताछ में इन युवतियों ने बताया कि उन्‍हें ज्‍यादा कमाई का लालच देकर गलत काम कराया जाता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े असली कड़ी तक पहुंची जा सके।

पिछले साल भी पुलिस ने किया था ऐसे ही रैकेट का खुलासा

पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस रैकेट को होटल के जरिए मुंबई के मलाड में रहने वाली एक लड़की चला रही थी, जिसकी उम्र महज 17 साल थी। पुलिस ने यहां से चार लड़कियों को छुड़वाया था, जिनसे वेश्यावृति कराई जा रही थी। रिहा कराई गई लड़कियों में दो बिहार और एक नेपाल की रहने वाली थी। सभी काम की तलाश में मुंबई पहुंची थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट के दल ने वाशी इलाके में स्थित एक होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर छापा मारा था। साभार R. भारत।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने