सिधारी (आजमगढ़)। एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने मंगलवार को सीओ लालगंज कार्यालय पर तैनात एक सिपाही व होमगार्ड को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। दोनों को सिधारी थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया।
टीम के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लालगंज तहसील के मसीरपुर गांव निवासी सूरज ने प्रार्थना पत्र दिया था कि एक मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही उमेश यादव व होमगार्ड राजेश कुमार 15 हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं। सूरज की इस शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनायी और सूरज के हाथों सिपाही उमेश व होमगार्ड राजेश को पैसा दिलवाया। इसके साथ ही टीम ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद टीम दोनों को अपने साथ बैठा कर सीधे लेकर सिधारी थाने पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। टीम में श्याम बाबू, कैलाश चंद्र, हरिवंश कुमार, सुखवीर सिंह, विकास कुमार, कौशल कुमार राय, ओमकार सिंह, आनंद कुमार यादव, अमित सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विनय यादव आदि शामिल रहे। साभार ए यू।
![]() |
पकड़े गए दोनों आरोप |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें