दो अलग-अलग जगह पर हुए पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली, एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

दो अलग-अलग जगह पर हुए पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली, एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद पुलिस ने बुधवार की रात व बृहस्पतिवार की सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ में असलहा तस्करी से जुड़े दो अपराधियों को घायल कर पकड़ लिया। वहीं एक अन्य गिरफ्तार कर लिया। पहली मुठभेड़ महराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर पुलिया के पास हुई तो दूसरी मुठभेड़ अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर में हुई।

दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है। असलहा तस्करों के पास से कारबाइन, पिस्टल, तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के चल रहे एक अवैध असलहा फैक्ट्री बुधवार को महराजगंज थाना व स्वाट टीम द्वारा पकड़ी गई थी। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहों की बरामदगी के साथ ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं तीन से चार अपराधी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए थे। फरार हुए अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश की कवायद में जुटी थी। बुधवार की देर रात महराजगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कप्तानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रवीण कुमार पांडेय उर्फ मन्नू पांडेय के दोनों पैरों में गोली लगी। वहीं उसका एक साथी रजीव कुमार गौतम उर्फ राजू गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीण पांडेय के पास से पुलिस ने एक कारबाइन, एक पिस्टल व एक बाइक बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। दूसरी मुठभेड़ बृहस्पतिवार की अल सुबह अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव के पास हुई। इस मुठभेड़ में असलहा तस्कर अभिषेक यादव के दाए पैर में गोली लगी। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पूछताछ में मुठभेड़ में घायल व पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे आजमगढ़ के साथ ही मऊ, अंबेडकरनगर व गाजीपुर में अवैध असलहा सप्लाई करते हैं। इसके साथ ही एक विशेष विवेचना टीम गठित की गई है, जो इस पूरे गैंग से पूछताछ करने के साथ ही यह पता लगाएगी कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है। किन-किन लोगों को असलहों की सप्लाई की है। टीम को एसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।

मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार बदमाश असलहा तस्करी से जुड़े हुए हैं, जो महराजगंज में अवैध असलहा फैक्ट्री के भंडाफोड़ के दौरान फरार हो गए थे। दो बदमाशों को गोली लगी है। वहीं एक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही विवेचना के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। बरामद कारबाइन की जांच कराई जा रही है। - अनुराग आर्य, एसपी आजमगढ़। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने