अजब गजब। शादियों का सीजन चल रहा है लोग अपने या अपने यार-दोस्तों की शादियों के लिए उत्साहित हैं. जिन लोगों की अपनी ही शादी होती है, उनकी उत्साह का तो कोई हिसाब नहीं होता. पर कई बार शादी से कुछ दिनों पहले, दूल्हा-दुल्हन में अक्सर ऐसा मन-मुटाव हो जाता है, कि वो दोनों आपस में ही झगड़ने लगते हैं.
पर इन दिनों ऐसा एक वीडियो वायरल (Bride Groom fight video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही एक दूसरे से झगड़ा शुरू कर देते हैं और मारपीट तक की नौबत आ जाती है.
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom fight on stage viral video) के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है. वीडियो के साथ लिखा गया है- "शादी वाले दिन गुस्साई दुल्हन और दूल्हे के बीच कलेश!" वीडियो में लिखा है- "मैं किसी और से प्यार करती हूं, जबरदस्ती शादी कभी नहीं करूंगी."
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच हुई लड़ाई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज के ऊपर खड़ा है और दुल्हन नीचे है. स्टेज पर ऊपर बुलाने के लिए दूल्हा अपना हाथ आगे बढ़ाता है, तभी दुल्हन उसके हाथ को खींचकर उसे नीचे उतार लिया. उसका गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है, हालांकि, वो किस बात से गुस्सा है, ये नहीं तय हो पा रहा है. दूल्हा उसको दोबारा ऊपर ले जाने की कोशिश करने लगता है, तो वो अपना हाथ झटक देती है और जाने लगती है. तभी वहां मौजूद अन्य परिवार के सदस्य उसे रोकते हैं और मनाने लगते हैं. वीडियो देखने से फेक तो नहीं लग रहा है, पर आजकल वायरल होने के चक्कर में लोग कुछ भी करने लगते हैं, तो इसके सही होने की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- "इनकी शादी बाद में होगी, पहले कुश्ती होगी!" एक ने कहा कि ऐसे इंसान से शादी तोड़ देनी बेहतर है. एक ने कहा कि लड़की में काफी दम है, उसने एक बार में लड़के को ऊपर से नीचे उतार दिया. एक ने हैरानी में कहा- "शादी के दिन ही कलेश हो गया। साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1757796515324760475?t=vZ2WqWT7aSMtL9sCHCqDqQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें