Jaunpur News: विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों का चयन 15 फरवरी से; ऐसे करें आवेदन

Jaunpur News: विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों का चयन 15 फरवरी से; ऐसे करें आवेदन

जौनपुर । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 2023-24 के तहत विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों में चयन के लिए खिलाड़ियों को चुना जाएगा। क्रिकेट सोसायटी ऑफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 15 फरवरी से पंजीकरण फार्म एसोसिएशन की वेबसाइट पर आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण के लिए खिलाड़ी का जौनपुर जनपद का निवासी होना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम से पंजीकरण फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। खिलाड़ी अपना अंडर 14 वर्ष, अंडर 16 वर्ष, अंडर 19 वर्ष, अंडर 23 वर्ष एवं रणजी ट्राफी के लिए आनलाइन पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण के बाद यूआईडी नंबर दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा निर्धारित पंजीकरण शुल्क 400 रुपये व यूआईडी नंबर टीडी कॉलेज ग्राउंड पर इस संपर्क नंबर 9807342061 अथवा 8887696620 पर सपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क जमा न करने पर पंजीकरण अमान्य माना जाएगा।

सिद्धार्थ सिंह, सचिव

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने