जौनपुर। बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहने पर प्राथमिक विद्यालय शेषजैनपुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ दो सहायक अध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने यह कार्रवाई की है।
बीएसए ने को विद्यालय शेषजैनपुर में फोन कर शिक्षकों की उपस्थित की जांच की। पता चला कि विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंचे। इस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार शुक्ला को तत्काल निरीक्षण करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की तो प्रधानाध्यापक अजीत सिंह, सहायक अध्यापक दिलीप कुमार यादव और हेतराम बिना किसी सूचना के गैरहाजिर थे। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाध्यापक अजीत सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं, सहायक अध्यापक दिलीप कुमार यादव और हेतराम का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साभार ए यू।
![]() |
डाक्टर गोरखनाथ पटेल,BSA, जौनपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें