आगरा। थाना रकाबगंज की पुलिस ने व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। व्यापारी और उसके भांजे को अपहरणकर्ताओं ने बहाने से आगरा में बुलाया था। यहां बिजलीघर चौराहे से उसका अपहरण किया गया।
अपहरणकर्ता 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे।
पुलिस ने जौनपुर के व्यापारी को थाना पिनाहट के गांव कुरावली से मुक्त करा लिया। बताया गया है कि जौनपुर के व्यापारी को अपहरणकर्ताओं ने बर्फ की मशीन सही करने के बहाने से 15 मार्च को आगरा बुलाया था।
व्यापारी अपने भांजे के साथ बीजलीघर चौराहे पर पहुंचा। यहां से अपहरणकर्ता दोनों को अलग-अलग बाइक पर ले गए। इस दौरान व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। व्यापारी के ही फोन से व्यापारी के पार्टनर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी।
इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने पिनाहट के गांव कुरावली से व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान एक अपहरणकर्ता को को भी दबोच लिया गया, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले। साभार ए.यू।
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें