कन्नौज । जिले के तालग्राम में जाति बंधन, परिवार की बंदिशें और समाज का डर जब खत्म हो गया तो युवती आठ किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची। इसके बाद युवती शादी की बात पर अड़ गई। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर बच्चों की खुशी के बारे में सोचने के लिए कहा। पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए। बुधवार को बैंड बाजा न बरात के दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए।
गुरसहायगंज कोतवाली के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती की तालग्राम थाना के खबरामऊ गांव निवासी सूरज पटेल से डेढ़ वर्ष पहले फेसबुक पर जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। बातचीत प्यार में बदल गई। दोनों अक्सर मिलने भी लगे। इसी दौरान दोनों ने शादी करने का मन बना लिया, लेकिन जाति एक नहीं थी। युवक के दूसरी जाति के होने के कारण युवती के परिजन शादी को राजी नहीं थे। साभार ए.यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें