मेहनाजपुर थाने पर आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

मेहनाजपुर थाने पर आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ । मेहनाजपुर थाने पर आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रान्त लोग उपस्थित हुए। एसओ हिरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होलिका दहन एवं होली का पर्व आप लोग शान्ति पूर्वक तरीके से मनाएं और आप लोग जो भी व्यक्ति जो समाज में अभद्रता करता है, एवं माहौल को खराब करता है। तो ऐसे व्यक्तियों को आप लोग बताएं तथा प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।


शांति बनाए रखने की अपील

उन्होंने कहा कि जो भी गांव संवेदनशील एवं अति संवेदनशील हैं, उस पर हमारी निगाहें बनी हुई है। आगामी त्योहार को लोग शांतिपूर्वक मनाएं और कानून-व्यवस्था को बनाए रखें। वहीं अगामी लोक सभा का चुनाव जल्द ही होने वाला है एवं आचार संहिता लग गई है। आगामी चुनाव में आप लोग निष्पक्ष होकर मतदान करें, शांति व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखें। प्रशासन हर तरह से सहयोग करेगा। आप लोग बिजली के तार के नीचे कतई होलिका दहन ना करें, खुले मैदान में होलिका दहन का आयोजन करें किसी के समान को छति ना पहुंचे, जिससे कानून-व्यवस्था खराब ना हो।

ये रहे मौजूद।👇


राहुल सिंह प्रधान प्रतिनिधि दरियापुर नेवादा, धनंजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि तिलखरा, विशाल यादव नोनीपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पूर्व प्रधान लालमऊ, विनोद सिंह प्रधान परसिनिया, अजय सिंह प्रधान बहलोलपुर, रमेश पाल,छबि सिंह,राघवेंद्र सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल, संदीप गुप्ता महामंत्री व्यापार मंडल आदि उपस्थित रहे।


पुलिस विभाग के थाना प्रभारी समेत ये रहें मौजूद👇
इस दौरान एसएसआई राजेंद्र कुमार, एसआई अजीज खान, एसआई आकाश कुमार, एसआई कमरुद्दीन,एसआई कपिलदेव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, विनोद यादव, दीपू पांडे, पूनम मौर्या,ज्योति सिंह,सुशील,बैजनाथ आदि मौजूद रहे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने