सिपाही ने युवती के साथ कार में किया दुष्कर्म,बनाया अश्लील फोटो एवं वीडियो

सिपाही ने युवती के साथ कार में किया दुष्कर्म,बनाया अश्लील फोटो एवं वीडियो

अमरोहा। रिश्ता होने के बाद स्वजन ने गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी। परंतु अचानक सिपाही ने शादी करने से इन्कार कर दिया। जब युवती को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।

क्योंकि सिपाही युवती के साथ न सिर्फ शारीरिक संबंध बना चुका था बल्कि अश्लील वीडियो व फोटो भी बना ली थी।

सादात थाना क्षेत्र में हैं सिपाही

यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर रहने वाले व्यक्ति पुलिस ने मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती रामपुर जनपद में है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी नवंबर 2023 को बिजनौर जनपद के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव मंगोलपुर के रहने वाले अभिषेक के साथ तय की थी। अभिषेक भी पुलिस में सिपाही है तथा वर्तमान में उसकी तैनाती रायबरेली जनपद में है। दोनों परिवारों के पहले से ही रिश्तेदारी भी है।

गोद की रस्म के बाद बुलाया

18 दिसंबर 2023 को मुख्य आरक्षी व उनसे स्वजन ने बेटी की गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी। इस दौरान अभिषेक युवती से फोन पर बात करने लगा। आरोप है कि 22 दिसंबर 2023 को आरोपित अभिषेक अपनी बहन के साथ नौगावां क्षेत्र में आया और खबर भेज कर युवती को गांव के बाहर सड़क पर बुला लिया। बहन को वहीं छोड़ कर वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर युवती को कार में बैठकर अज्ञात स्थान पर ले गया।

आरोप है इस दौरान सिपाही ने युवती के साथ कार में ही दुष्कर्म किया। युवती ने इसका विरोध किया तो शीघ्र ही शादी होने की बात कह कर शांत करा दिया। उसने युवती की अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। इतना ही नहीं तीन दिन तक सिपाही युवती को अलग अलग स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा।

आरोप है कि बाद में सिपाही शादी करने से मुकर गया। शादी करने पर दहेज में 30 लाख रुपये की मांग करने लगे। वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित सिपाही अभिषेक उसकी बहन, मां और पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने