अस्पताल के बाहर दर्द से कराहते रहें मरीज,अधीक्षक समेत अन्य चिकित्सकों रहे नदारद

अस्पताल के बाहर दर्द से कराहते रहें मरीज,अधीक्षक समेत अन्य चिकित्सकों रहे नदारद

सतहरिया (जौनपुर)। भले ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डाॅक्टरों को समय से अस्पताल पहुंचने व मरीजों को किसी तरह की परेशानी न होने के निर्देश दिए हैं, किंतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

वहां पर अधीक्षक समेत सभी चिकित्सकों का ओपीडी कक्ष खुल था लेकिन कुर्सियां खाली रहीं। बाहर बैठकर मरीज दर्द से कराहते हुए अधीक्षक समेत अन्य चिकित्सकों के आने की प्रतीक्षा करते रहे।
वहां पर 10 बजकर 20 मिनट तक अधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार की कुर्सी खाली रही। चिकित्सक ओम प्रकाश सहित अन्य चिकित्सक भी अस्पताल में नहीं दिखाई पड़े। मौके पर समय से फार्मासिस्ट कल्याण सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सक अपने आवास पर हैं, आ रहे हैं। डाॅक्टरों का इंतजार कर रहे मरीजों में गोवर्धनपुर निवासी विजय कुमार दुबे, नड़ार निवासी बंशीधर, बीबीपुर निवासी प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि हम लोग 10 बजे से डाॅक्टरों का इंतजार कर रहे हैं। उनके समय से न आने से हम लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां महिला डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है, जिससे महिलाओं को पुरुष डॉक्टरों के पास जाना मजबूरी है। जांच उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इससे मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि यहां पर मरीजों को कोई समस्या नहीं है। समय से डाॅक्टरों की बैठने की बात पूछने पर टालमटोल कर गए। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने