आजमगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहली पाली में दसवीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के तहत हाईस्कूल का पहला पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पौने 12 बजे परीक्षा देकर बाहर निकले।
गांधी इंटर कॉलेज कूबा में छात्र-छात्राओं के चेहरे पर सुकून के साथ-साथ खुशी भी दिखाई पड़ी और व्यवस्था चाक चौबंद नजर आया।
इस दौरान सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। वहीं सचल दलों के साथ ही ऑनलाइन मानिटरिंग भी की गई।
इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री मनोज शर्मा (खंड शिक्षा अधिकारी तरवां), कक्ष निरीक्षक अमित कुमार सिंह, अनिल रावत, वैभव तिवारी,सूरज, शिल्पी पाल, संतोष प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, आनंद पांडे, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।
गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें