आजमगढ़ । मेहनाजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को डीजे संचालकों के साथ बैठक किया। इस दौरान अचार संहिता का पालन कराने को लेकर होली त्योहार पर बिना परिमिशन के डीजे न बजाने की हिदायत दिया गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर चर्चा किया गया।
सीओ लालगंज, हितेंद्र कृष्ण |
डीजे संचालकों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष मेहनाजपुर हिरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अचार संहिता का पालन जरूर करें।अचार संहिता का पालन करने के लिए बिना परिमिशन के डीजे न बजावे।बिना परिमिशन के डीजे बजाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।आचार संहिता का उलंघन करने वाले को बख्शा नही जाएगा।मतदान में रुकावट की कही सूचना हो तो बताए,आपकी का नाम गोपनीय रखा जाएगा।होली में कोई नई परंपरा न डाली जाय,पूरानी परम्परा चालू रहेगी। होली मिलन को राजनैतिक रंग न दे। क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है साथ में धारा 144 लगी हुई है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है,लोगों को जागरूक करना है। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए हमारा सहयोग करें। चुनाव कराने में कही भी कोई दिक्कत आती है,तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचना दे कानून व्यवस्था का पालन करें। त्योहार और चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण भी थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को हिदायत दी। इस दौरान एसआई फूलचंद्र, एसआई अजीज खान, एसआई कमालुद्दीन, एसआई कपिलदेव, एसआई दीपक कुमार, एसआई विक्रांत मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष मेहनाजपुर, हिरेंद्र प्रताप सिंह |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें