बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में सिपाही श्याम सुंदर का कारनामा इन दिनों सुर्खियों में है. यह सिपाही को प्यार का नशा ऐसा चढ़ा था कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने रात में गांव के सिवान में पहुंच गया था.
दोनों बातें कर रहे थे कि वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सिपाही को मौके पर ही पकड़ लिया. पहले उससे पूछताछ की और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर रंगीले सिपाही को उसके हवाले कर दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि कप्तानगंज थाने पर तैनात सिपाही श्याम सुंदर के किसी महिला के साथ होने और इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत के बाद कार्रवाई कर दी गई है. सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच सीओ रूधौली को दी गई है. आप को बता दें कप्तानगंज थाने पर तैनात सिपाही श्याम सुंदर अपनी प्रेमिका से मिलने दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सादी वर्दी में गया था. बाइक से रात में सिवान में पहुंचे दोनों बातें कर रहे थे, कि इसकी भनक गांव वालों को लगी तो उन्होंने आशिक मिजाज सिपाही को रंगे हाथ पकड़ लिया.
बाइक पर था पुलिस वाला स्टीकर, गांव वालों ने बना लिया वीडियो
ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो सिपाही ने भागने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया तो वह गांव वालों से भिड़ गया. ग्रामीणों ने पकड़ कर सिपाही की धुनाई कर दी और प्रेमिका के साथ उसका और उसकी बाइक की वीडियो बना लिया. बाइक पर पुलिस लिखा था जिसके बाद लोगों को पता चला की वह सिपाही है. बताया गया कि पकड़ा गया सिपाही अक्सर अपनी माशूका से मिलने गांव के सिवान में जाता था. सिपाही के कारनामे को सुन कर एएसपी ओपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे, सिपाही को थाने पर भिजवाया गया.
लड़की ने गांव के लड़कों पर लगाए आरोप, थाने में दी तहरीर
सिपाही की माशूका ने थाने पर तहरीर देकर गांव के चार युवकों पर आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई है. पुलिस ने लड़की की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को सस्पेंड करते हुए जांच शुरू कर दी है. एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की जानकारी मिली कि कप्तानगंज का सिपाही जो दुबौलिया में किसी लड़की से मिलने गया था उस को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उस के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई. एसएचओ कप्तानगंज की रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच सीओ रूधौली को दी गई है, जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/policemedianews/status/1774067964582695234?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें